छात्रवृत्ति में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय में बीएड स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम में अध्ययनरत एससी, एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की छात्रवृत्ति में बाधा पहुंचने पर अभाविप पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है।
इस संबध में परिषद के जिला संगठन मंत्री मृदुल भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पाठ्यक्रम के उक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया है, जिसका कारण विवि से प्राप्त संबद्धता पत्र का संलग्न न होना बताया जा रहा है। पाठ्यक्रम में अध्ययनरत अधिकांश छात्र-छात्राएं निम्न आर्थिकी वाले परिवारों से हैं। पिछले वर्ष भी कोविड-19 महामारी के कारण प्रवेश देरी से हुए तो एनएसपी पोर्टल के बंद होने के कारण छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह गये थे। छात्रवृत्ति कई छात्र-छात्राओं के शुल्क अदा करने का माध्यम है, लेकिन दोनों महाविद्यालयों की आपसी खींचतान के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से छात्रों की इस समस्या का अविलंब समाधान करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में आयुष त्रिपाठी, प्रतीक बलूनी, विकास कुमार, आराध्य आदि मौजूद रहे।