सेलाकुई बाजार से ठेली, फड़ हटाने की मांग
विकासनगर। सेलाकुई बाजार में लगी ठेली-फड़ को हटाने के लिए भी स्थानीय लोगों ने मुहिम शुरू कर दी है। हनुमान सेवा समिति ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि अवैध तौर पर लगाई जाने वाली ठेली-फड़ के कारण बाजार में जाम की समस्या बनी रहती हैं। वहीं ठेली-फड़ की आड़ में बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में आपराधिक प्रवृति के लोग नगर की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। समिति के अध्यक्ष संजय सहगल ने बताया की कई बार पहले भी अवैध ठेलियों के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। कहा कि दो दिन पहले विकासनगर में ठेली व्यापारी ने एक स्थानीय युवक की आंख फोड़ दी। जिसके बाद नगर पालिका ने बाजार से सभी ठेलियां हटा दी हैं। सेलाकुई बाजार से तत्काल सभी ठेली फड़ को हटाया जाय। जिससे बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके। साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोग ठेली फड़ की आड में आपराधिक वारदातों को अंजाम न दे सकें। कहा कि, बाजार में लगी अवैध ठेली-फड़ लगाने वालों में 95 प्रतिशत लोग बाहरी प्रदेशों से आए हैं, जिनका कोई सत्यापन नहीं किया गया है। उन्होंने हाईवे से सभी ठेली फड़ को हटाकर अन्यत्र व्यवस्था करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में द्वारिका प्रसाद सेमवाल, सुमित राणा, शूरवीर सिंह चौहान, धीरेंद्र बिष्ट, अविनाश तिवारी आदि शामिल रहे।