पीसीएस की मुख्य परीक्षा में गणित की बाध्यता हटाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा के सातवें प्रश्न पत्र से गणित की बाध्यता हटाने की मांग की है।
इस संबध में सिद्धबली मंदिर स्थित पार्क में आयोजित बैठक में प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि पीसीएस मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम किसी एक वर्ग को ही लाभान्वित कर रहा है। मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र सात में गणित 120 और नीतिशास्त्र 80 अंक का है, जिसमें इंजीनियरिंग और गणित के छात्र ही अधिकांशत: चयनित हो पाते हैं। गणित विषय से इतर अन्य स्ट्रीम के छात्रों को समान अवसर प्राप्त नहीं हो पाता, जो न्यायोचित नहीं है। अन्य राज्यों की पीसीएस परीक्षा में गणित विषय अनिवार्य प्रश्न पत्र के रूप में सम्मिलित नहीं है तो फिर उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा में ही क्यों। उन्होंने कहा कि गणित और रीजनिंग की सामान्य समझ की जितनी अपेक्षा राज्य लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों से करता है, उतनी प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट के प्रश्नपत्र के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा में ही पूछ लिया जाता है। अध्यक्षता अजय खंतवाल ने की। बैठक में संजना, शिवानी, रूचि, आइशा, अंजलि, संतोषी, अर्चना, उजिता, सुधाकर रावत, विकास शाह, दीपक डोबरियाल, नवीन गौड़, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।