रुद्रपुर()। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नालियों पर लगे क्षतिग्रस्त लोहे के जालों की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की। शुक्रवार को संगठन प्रमुख सोनू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ईओ दीपक शुक्ला को ज्ञापन देकर बताया कि आवास विकास और सरकारी अस्पताल मोड़ पर नालियों पर लगे जाल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस कारण आए दिन लोग नाली में गिर रहे हैं और वाहन फंसने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान कई महिलाएं और बच्चे क्षतिग्रस्त जालों के कारण गिरकर चोटिल भी हो गए थे। कार्यकर्ताओं ने ईओ से क्षतिग्रस्त जालों को तुरंत ठीक कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संदीप बावा, आशीष कुमार वर्मा, अर्जुन सिंह खानायत, योगेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।