धनकुराली नहर मरम्मत करने की मांग

Spread the love

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली अन्तर्गत धनकुराली जखोली सिंचाई नहर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजीरा के नीचे नहर की डाट पुलिया टूटने से बच्चों की आवाजाही में लगातार खतरा बना हुआ है। आलम यह है कि धनकुराली से जखोली तक निर्मित सिंचाई नहर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजीरा के समीप नहर पर बीस मीटर सीसी डाट निर्मित था, जिससे आमजन सहित बच्चे आवाजाही करते थे। नहर का डाट पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चों को स्कूल आवाजाही में खतरा बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता सुग्रीव सिंह राणा, पूर्व प्रधान संगीता, महावीर सिंह, पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा, भगत सिंह, सतीश आदि ने विभागीय अधिकारियों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजीरा के नीचे सिंचाई नहर पर डाट पुलिया निर्माण की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *