जल संस्थान से वितरण प्रणाली ठीक करने की मांग
चम्पावत। लोहाघाट में पेयजल समस्या से लोग ऊब गए हैं। लोगों के घरों में तीसरे और चौथे दिन जल संस्थान पानी उपलब्ध करवा रहा है। लोगों ने जल संस्थान से वितरण प्रणाली ठीक करने की मांग उठाई। करीब 40 साल पहले जल संस्थान ने नगर लोहाघाट में पानी के कनेक्शन दिए थे। वर्तमान में आबादी करीब 25 हजार पहुंच गई है। लेकिन वितरण प्रणाली में कोई भी फेर बदल नहीं किया गया। आलम यह है कि अब किसी मुहल्ले में पानी रोजाना आता है और कहीं तीसरे और चौथे दिन। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सभासद राजकिशोर साह, भुवन बहादुर आदि ने बताया कि पुराने पाइप होने के कारण कई जगह लीकेज है और पुरानी वितरण प्रणाली में कई खामियां हैं। लोगों ने कहा कि एक तो शहर के लिए ठोस पेयजल योजना नहीं है। दूसरी ओर जल संस्थान लीकेज और वितरण प्रणाली को दुरुस्त नहीं कर रहा है। जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि लीकेज को दूर किया जा रहा है। वितरण प्रणाली को नई योजना आने के बाद ही ठीक हो सकेगी। इसके लिए पूर्व में जलनिगम ने सर्वे की है।