श्रीनगर गढ़वाल : दस सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेता सौरभ चंद्र सानू ने गुरुवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। सौरभ ने छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। बताया कि मांगों पर कुलपति प्रो. एमएम एस रौथाण ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। सौरभ ने कहा कि प्रशासनिक भवन व बिड़ला परिसर का प्रवेश गेट एनएच किनारे होने के चलते जेबरा क्रासिंग की सुविधा उपलब्ध कराये जाने, बीएड टीग्रेटेड कोर्स के छात्रों का अध्ययन व परीक्षाओं में आ रही दिक्कतों का समाधान, छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई अनियमितताओं की जांच के लिए समिति तैयार करने, पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अंतिम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थियों को सम्मिलित करने, एमलिव व बीएससी गृह विज्ञान कोर्स का संचालन समेत शिक्षकों के लिए अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक की व्यवस्था करने की मुख्य मांगे रखी हैं। (एजेंसी)