कोरोना काल में रोके गए महांगई भत्ते को बहाल करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेवानिवृत्त वन अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति की सोमवार को पनियाली स्थित अरण्य सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की गई।
समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंत ने कर्मचारियों के कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ते को जारी करने की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में समिति की ओर से शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन प्रेषित किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वक्ताओं ने तराई वन प्रभाग के अंतर्गत वन प्रभाग रुद्रपुर में 6 सितंबर को वन तस्करों के साथ मुठभेड़ में पीपल पड़ाव रेंज के स्टाफ के तीन कर्मचारियों के घायल होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि वन महकमे को शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में प्रमोद डोबरियाल, एआर खान, दिनेश घिल्डियाल, केसी राम निराला, हरेंद्र सिंह बिष्ट, अनिल कुकरेती और चंद्रकिशोर असवाल सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।