चमोली : रानीखेत डिपो से संचालित होने वाली गैरसैंण-दिल्ली रोडवेज बस सेवा नियमित न चलने के कारण सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा सुचारू न होने से जरूरतमंद अपने गंतव्य पर सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। आनन-फानन में उन्हें अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष गैरसैंण सुरेन्द्र बिष्ट ने उत्तराखंड परिवहन निगम और सरकार से इस डेली बस सेवा नियमित चलाने की मांग की है। बता दें के यह बस शाम चार बजे गैरसैंण से मुरादाबाद होते हुए सुबह आनंद बिहार, दिल्ली पहुंचती है तथा शाम छह बजे दिल्ली से गैरसैंण को चलते हुए सुबह आठ बजे गैरसैंण पहुंचती है जिससे यात्रियों और व्यापारियों को दिल्ली गैरसैंण आने जाने की काफी सुविधाएं मिलती है, लेकिन वर्तमान में बस सेवा सुचारू रूप से नहीं चल रही है। (एजेंसी)