अतिक्रमण की जद में आए छात्रावास को बचाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री ज्वाल्पा धाम संस्कृत महाविद्यालय पाटीसैण के प्रतिनिधिमंडल ने अतिक्रमण की जद में आए विद्यालय के छात्रावास को बचाने की मांग की है। कहा कि विद्यालय नि:स्वार्थ भाव से धर्म की सेवा में जुटा हुआ है।
समस्या को लेकर सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि ज्वाल्पा धाम संस्कृत महाविद्यालय कक्षा 6 से लेकर एम.ए. तक की संस्कृत भाषा के साथ ही कर्मकांड, ज्योतिष व योग की शिक्षा नि:शुल्क प्रदान करता है। संस्कृत भाषा के अध्ययन से पलायन पर भी रोक लगी है क्योंकि इससे युवकों को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जाता है। वर्तमान में विद्यालय का छात्रावास अतिक्रमण की जद में आ गया है, जिससे छात्रों के लिए आवास की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में राजेश प्रकाश थपलियाल, शिव दयाल बौंठियाल, पार्थ सार्थी थपलियाल एवं उमेश नौडियाल आदि शामिल थे।