पोलिंग पार्टी एक दिन पहले भेजने की मांग

Spread the love

उत्तरकाशी। राजकीय शिक्षक संघ, उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने डीएम को बताया कि जिले में कई शिक्षक गंभीर बीमार, विक्लांग, एकल अभिभावक हैं। इस तरह के शिक्षकों को निर्वाचन कार्यो से दायित्वों से मुक्त रखने की बात कही। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों की विपरीत परिस्थिति तथा अतिवृष्टि होने पर पोलिंग पार्टी को एक दिन पूर्व पोलिंग बूथ पर भेजने की मांग की। शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतोल महर ने जिलाधिकारी डा. प्रशांत कुमार आर्य से मुलाकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे शिक्षक जो सरकारी सेवा में पति और पत्नी दोनों कार्यरत है, उनमें किसी एक को निर्वाचन कार्य का दायित्व देने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति को लेकर उत्तरकाशी में राइंका तथा हाई स्कूलों में भौतिक संसाधनो व मानवीय संसाधनों पर चर्चा की। जिस पर जिलाधिकारी ने शैक्षिक उन्नयन के लिए संगठन से प्रस्ताव देने की बात कही। इस मौके पर जिला मंत्री बलवंत असवाल, मनोज परमार, महेश उनियाल, भरत सिंह राणा, सुशील नौटियाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *