नई टिहरी : ब्लॉक थौलधार के ग्राम पलास के प्रधान सुमेर सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र डोबरा को अस्थाई रूप से लोक निर्माण विभाग के डोबरा भवन में स्थानांतरित करने की मांग की। डीएम मयूर दीक्षित को लिखे पत्र में प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत पलास के तहत आंगनबाड़ी केंद्र डोबरा यहां पर अवस्थित डोबरा-चांठी पुल के निकट है। यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोबरा का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते केंद्र के भवन की दीवार पर मलबा आने से बच्चों को खतरा बना है। बारिश के कारण खतरे की बढ़ने की संभावना है। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केंद्र को अस्थाई रूप से लोनिवि के डोबरा स्थित भवन में स्थानांतरित किया जाय। (एजेंसी)