जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति ने गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दूर करने सहित पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। समिति ने कैशलेस इलाज को सरल बनाने और ओपीडी सहित सभी जांचें निशुल्क करने की भी मांग की। इस संबंध में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की राशिकरण की कटौती को 15 साल से 10 साल 8 महीने किए जाने का आदेश जारी करने को कहा। कहा कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर 65, 70, 75 व 80 साल की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को पांच प्रतिशत की दर से अतिरिक्त बढ़ोत्तरी दी जाए। साथ ही ऐसे पेंशनर्स जिनकी सेवानिवृत्ति 30 जून और 31 दिसंबर को हुई है उन्हें यूपी की तरह वेतनवृद्धि का लाभ 2006 से प्रदान की जाए। इस मौके पर अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, सचिव जसपाल सिंह रावत, महासचिव सुरेश चंद्र बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।