शहर की समस्याएं हल करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने सोमवार देर शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर शहर की समस्याएं हल करने की मांग है। कहा कि समस्याओं के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित में जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाना जरूरी है।
ज्ञापन में राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और इस कार्य में उदासीनता बरतने वाले अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने, पुरानी जेल परिसर में संग्रहालय स्थापित करने, रांसी स्टेडियम के समीप निर्माणाधीन पर्यटक आवासग्रह का कार्य पूर्ण करवाने व जल्द इसका संचालन करने, ल्वाली झील का थर्ड पार्टी निरीक्षण और आंकलन करवाते हुए मानकों के अनुसार झील का निर्माण कार्य पूरा करवाने, राजकीय स्टेडियम रांसी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राज्य के युवाओं को शुल्क में छूट प्रदान करने की मांग उठाई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, गिरीश चंद्र बड़थ्वाल, नरेश चंद्र नौड़ियाल आदि शामिल थे।