पीआरडी जवानों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पीआरडी हित संगठन ने 2021 तक के प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को ही पूरे सालभर नियमित रोजगार देने, प्रशिक्षित जवानों की मूलभूत समस्याओं का शासनादेश जारी करने व 2021 तक के प्रशिक्षित जवानों को ही प्रविष्ट नंबर जारी करने की मांग उठाई है।
संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष ललित सिंह, संपूर्ण सिंह ने कहा कि सरकार ने अप्रशिक्षित लोगों से पीआरडी कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने के आदेश जारी किए हैं, जोकि सभी 2021 तक के प्रशिक्षित पीआरडी जवानों के साथ न्यायोचित नहीं है। आरोप लगाया कि पीआरडी जवानों की आपत्ति के बाद भी शासन ने पीआरडी ऐक्ट 1948 में संशोधन किया गया, जिससे पीआरडी जवानों में नाराजगी बनी हुई है। इस मौके पर जीतेंद्र सिंह, दर्शन सिंह आदि शामिल रहे।