शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ की जनपदीय व ब्लॉक कार्यकारणी के पदाधिकारियों की मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के चयन, प्रोन्नत वेतनमान के लिए सितंबर महीने में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। इससे पूर्व संघ की ओर से नव नियुक्ति सीईओ दिनेश चंद्र गौड़ का स्वागत भी किया गया।
शिक्षा परिसर में आयोजित बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के स्थाईकरण की प्रक्रिया में ब्लॉक स्तर पर आ रही आपत्तियों, समग्र शिक्षा के स्कूलों के शिक्षकों का वेतन आहरण न होने पर चिंता जताते हुए सीईओ को समस्या बताई। बताया गया कि इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संघ पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में किए गए कार्यों के लिए उपार्जित अवकाश हेतु आदेश निर्गत करने की भी मांग की। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांई, जिला मंत्री विजेन्द्र बिष्ट, मनोज काला, संगठन मंत्री कंचन लिंगवाल, मेहरवान सिंह भंडारी, हरदीप रावत, सुरजीत रावत, जयकृत भंडारी, अब्बल सिंह, पंकज मुयाल, राकेश भारती आदि शामिल रहे।