शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ ने अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों के उपार्जित अवकाश व चयन, प्रोन्नत प्रकरणों की समस्याओं का समाधान जल्द करने की मांग की है।
मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर मुलाकात की। संघ के पदाधिकारियों ने सीईओ से अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों के उपार्जित अवकाश व चयन, प्रोन्नत प्रकरणों को जल्द निराकरण करने की मांग की। संघ ने माध्यमिक शिक्षा के तहत वित्त अधिकारी का पद लंबे समय से रिक्त रहने पर भी नाराजगी जताई।