शहर की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने जिलाधिकारी से शहर की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की। समिति ने डीएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पौड़ी-बुआखाल मोटरमार्ग का चौड़ीकरण करने, छोटे दुपहिया वाहनों के लिए समुचित पार्किंग बनाने, बस स्टेशन में प्रतिक्षालय से अतिक्रमण को हटाते हुए यहां पर व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग उठाई। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में आने वाले मजदूरों, फेरीवालों, फडवालों व अन्य बाहरी लोगों का नगर पालिका में पंजीकरण की व्यवस्था के साथ ही सत्यापन किया जाए। कहा कि शहरवासी बंदरों के आतंक से परेशान है। आए दिन बंदर हमला कर लोगो को घायल कर रहे है। समिति के पदाधिकारियों ने शहरवासियों को बंदरों व गुलदार के आंतक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने, रांसी स्टेडियम के पास स्थित पर्यटक आवास गृह के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करते हुए इसे गढ़वाल मंडल विकास निगम को हस्तांतरित करने, शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को कांजी हाउस में भेजने की मांग उठाई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गब्बर सिंह नेगी, अनीता रावत, संजना गुजराल आदि शामिल थे।