पिथौरागढ़। गंगोलीहाट-पिथौरागढ़ के बीच आंवलाघाट में रामगंगा नदी के ऊपर मोटर पुल का निर्माण कार्य पूर्व पालिकाध्यक्ष ने जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठाई है। मंगलवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंवलाघाट में वर्ष 2006 में मोटर पुल को स्वीकृति मिली। एक वर्ष पूर्व निविदा भी लगाई गई, लेकिन जब ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू करना चाहा तो विभाग ने मोटर पुल निर्माण की जगह भी बदल दी। इससे अब तक मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। खाती ने कहा कि मोटर पुल को स्वीकृति मिले, दो दशक पूरे होने जा रहा है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ईई से जनहित को देखते हुए शीघ्र डीपीआर बनाकर धन स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। कहा कि मोटर पुल बनने से घाट व पनार सड़क बंद होने की स्थिति में अल्मोड़ा, हल्द्वानी आवाजाही को एक वैकल्पिक मार्ग भी अस्तित्व में आएगा।