इमरजेंसी सेवाओं को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कालालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग उठाई।
जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि पिछले साल मालनपुल तथा मोटाढाक कॉजवे वैकल्पिक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बाद भाबर क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही निर्भर हो गई थी, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाई, जिससे आम जनता को गंभीर रोगों के उपचार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बरसात के मौसम में भाबर क्षेत्र में किसी का भी स्वास्थ्य खराब होने पर प्राथमिक सेवा केंद्रों में इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध नहीं है। दल ने झंडीचौड़ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र इंचार्ज डॉ. मसरूफ अली व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता करके इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तुरंत इमरजेंसी सेवा बहाल करने की मांग की।