बैजरो के लिए जीएमओयू बस सेवा शुरू करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बैजरो क्षेत्र के ग्रामीणों ने कोटद्वार से संगलाकोटी, पोखड़ा, बैजरो जीएमओयू बस सेवा शुरू करने की मांग की है। कहा कि जनता के हित को देखे हुए जीएमओयू को यह सोवा शुरू करनी चाहिए।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार डिमरी ने कहा कि कोटद्वार से बैजरो के लिए एक भी जीएमओयू बस सेवा नहीं है। जिससे आमजन को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वेदीखाल कालेज व आईटीआई पोखड़ा व हिमालयन विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सबसे अधिक परेशानी होती है। टैक्सी संचालक ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूलते हैं। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द ही इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।