नई टिहरी : प्रताप नगर के पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार के नेतृत्व में मंगलवार को एक शिष्टमंडल ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की। इस दौरान डीएम ने मदन नेगी में इसी सत्र में केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू करने की मांग की गई। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके राजू नेगी, पूर्व प्रमुख मस्ता नेगी, रमेश रतूड़ी, पूर्व जिपं सदस्य प्रतिनिधि शिव सिंह बिष्ट, धर्मवीर, विकास, अरविंद खरोला, विजेंद्र रावत, सुरेंद्र न्यूली, गिरीश, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)