मानव-वन्य जीव संघर्ष रोकने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री शिव शक्ति मंदिर जनजागरण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश सरकार व वन विभाग से मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकने पर कार्य करने की।
समिति के कौड़िया स्थित कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पहले जंगलों में वन्य जीवों के लिए चारे, पानी का संकट नहीं था। वनों के रख रखाव के नाम पर भारी बजट खर्च करने के बाद भी वन्य जीव चारे और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस कारण वह आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों को बनने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार और वन विभाग को ठोस प्रयास करने होंगे। बैठक में नंदलाल धनगर, प्रमोद मुंडेपी, सुनील पाल, विजय कुमार, नवीन सिंह, धर्मवीर नेगी, आशुतोष रावत, विकास नेगी, बीना देवी, लक्ष्मी देवी, बबीता देवी आदि मौजूद रहे।