कांजी हाउस निर्माण की कवायद को रोकने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के सिलेथ गांव की सीमा के क्यार्केश्वर महादेव मंदिर के समीप नगर पालिका प्रशासन द्वारा कांजी हाउस को लेकर भूमि चयनित करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर यहां पर कांजी हाउस ना बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बिना ग्रामीण लोगों, ग्राम पंचायत की सहमति के सिलेथ गांव की सीमा के पालिका प्रशासन पौड़ी द्वारा कांजी हाउस बनाए जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने आवंटित भूमि को वापस लेते हुए कांजी हाउस निर्माण की कवायद को रोकने की मांग उठाई है।
गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं स्थानीय ग्रामीण दीपक असवाल सहित सिलेथ के ग्रामीणों ने कपोलस्यूं पट्टी के क्यार्केश्वर महादेव मंदिर के समीप नगर पालिका पौड़ी द्वारा कांजी हाउस बनाने जाने को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा नगर पालिका को यह भूमि कांजी हाउस निर्माण के लिए दी गई है। कहा कि इस स्थान पर पहले से ही एक गोधाम चल रहा है। ऐसे में वहां पर पौड़ी नगर पालिका द्वारा कांजी हाउस खोला जाना सही नहीं होगा। कहा कि यहां गांव के बाजारों में पहले से ही आवारा पशुओं की भरमार है प्रशासन इन आवारा पशुओं की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है। गोधाम के लिए चयनित भूमि खेल मैदान व चारागाह है। इस मौके पर विपिन, मनबर बिष्ट, विकास, बलवंत सिंह, शिव सिंह, रोशन, धीरज, भोपाल, रविंद्र, नीरज, ठाकुर, दिनेश आदि शामिल थे।