गंगा में बहायी जा रही गंद्गी रोकने की मांग
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी निर्मल गंगा संघर्ष महाभियान समिति के सदस्यों डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर शहर में सीवर और मांस की दुकानों से गंगा में बहायी जा रही गंद्गी को रोकने की मांग की। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तरकाशी धार्मिक नगरी है। खुलेआम मांस की बिक्री होने से लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। इसके साथ ही गंगा नदी में नालों का सीवर बहाया जा रहा है, जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है। सैकड़ों भक्त हर रोज गंगा में जल आचमन व पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं,लेकिन सीवर बहने से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इस मौके पर युवा मोर्चा के सूरज डबराल, अजय बडोला, सुरेंद्र गंगाड़ी, गजेंद्र चौहान, जितेंद्र चौहान, अखिलेश पंवार, गीता गैरोला, जनमा राणा आदि थे।