स्कूलों के हित में ठोस निर्णय लेने की मांग
उत्तरकाशी। सोमवार को वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एसोसिएशन की एक वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद रमोला ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि 17 जनवरी से विद्यालय विधिवत चलेंगे, लेकिन 16 जनवरी की शाम को आए सरकार के नए आदेश के बाद प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों में सन्नाटा छा गया है। उन्होंने कहा कि सरकारों को स्कूलों के हित में ठोस निर्णय लेने की जरूरत है।
रमोला ने कारोना महामारी के कारण बंद स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूली बच्चे महामारी के बीच तमाम दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन सरकार ने फिर स्कूलों को बंद करा दिया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। 22 मार्च से घोषित कर दी गई है जबकि छात्रों की पढ़ाई अनलाइन कर दिए जाने से अफलाइन परीक्षा कैसे संभव होगी। बैठक में मानसिंह, देवीराम नौटियाल, लखन सिंह, गुनसोला, सूर्य प्रकाश धनीनाथ, रविंद्र बिष्ट, कार्तिक नंद बडोनी आदि थे।