सरकार से प्रतापनगर को जिला बनने की मांग की जाऐगी
नई टिहरी। टिहरी बांध की झील बनने के बाद से प्रतापनगर के लोग प्रतापनगर को अलग जिला बनाने की मांग उठाने लगे थे, टिहरी बांध बनने के बाद से प्रतापनगर की दूरी नई टिहरी जिला मुख्यालय से अधिक बढ़ गई थी। बीते एक दशक पूर्व प्रतापनगर के लोगों द्वारा अलग जिला बनाने की मांग को लेकर लंबगांव में आंदोलन चलाया गया। जिसके बाद तत्कालीन गढ़वाल आयुक्त सुभाष कुमार ने लबगांव जाकर क्षेत्र की विभिन्न मांगों के निराकरण करने के साथ ही प्रतापनगर को अलग जिला बनाने के बारे में शासन को अवगत का लोगों को अश्वासन दिया था, जिस पर प्रतापनगर के लोगों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। एक दशक बीते जाने के बाद भी शासन स्तर से प्रतापनगर को जिला बनने की किसी प्रकार की कोई कवायद शुरू नहीं हो पाई है। राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार, गम्भीर सिंह पंवार, अमर सिंह आदि लोगों ने बताया कि जिला बनाने की मांग को लेकर उन्होंने पूर्व में लंबगांव बाजार में आमरण अनशन किया था, जसमें क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की थी, जिसके बाद गढ़वाल आयुक्त लंबगांव पहुंच थे। कहा, प्रतापनगर की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुये प्रतापनगर नगर को अलग जिला बनाया जाना जरुरी है। कहा प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद सरकार से प्रतापनगर को अलग जिला बनाये जाने की मांग की जाऐगी।