विस्फोटकों पर रोक लगाने की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी पौड़ी से श्रीनगर में रेलवे सुरंग निर्माण में उपयोग में लाए जा रहे विस्फोटकों पर रोक लगाए जाने की मांग की। इस संदर्भ में डीएम पौड़ी से मिलने पहुंचे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, अंकित रावत, विकास चौहान ने कहा कि रेलवे विकास निगम द्वारा श्रीनगर में सुरंग निर्माण में भारी विस्फोटकों का उपयोग किए जाने के कारण लोगों के घरों में दरारें आ गई हैं। जिसके कारण लोग भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि नगरवासियों द्वारा कई बार रेलवे प्रशासन से विस्फोटकों का उपयोग न करने की मांग कर दी है। बावजूद इस पर रोक नहीं लगने से लोगों में दहशत बनी हुई है। छात्र नेता दिव्यांशु ने कहा कि डीएम ने विस्फोटकों के उपयोग पर रोक लगाए जाने की बात कही है। (एजेंसी)