अग्रवाल की सदस्यता निरस्त करने की मांग की

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर युवक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उनकी विधायक की सदस्यता तत्काल निरस्त करने, सार्वजनिक रूप से मारपीट करने पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई करने की मांग की है।
गुरुवार को कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश के विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बीते मंगलवार को सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कहा कि इससे पूर्व भी उन पर विधानसभा भर्ती घोटालों के आरोप लगे है। कहा कि ऐसे खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले विधायक की सदस्यता तत्काल निरस्त की जाए और सार्वजनिक रूप से मारपीट करने पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगराध्यक्ष भरत सिंह, विजयदर्शन बिष्ट, श्रीकांत, गोपाल नेगी, मोहित सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *