अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर छात्र संगठनों की ओर से गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच, आरोपियों को सख्त सजा दिलाए जाने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग दोहराई। इस मौके पर अंकिता के पिता और समाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।
गुरुवार को धरने के दौरान छात्रों ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के तीन माह पूरे होने को हैं। लेकिन आज तक मामले की ठोस जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच न कराए जाने व वीआईपी के नाम का खुलासा न होने पर आक्रोश जताया। कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने के लिए जान बूझकर इस मामले में देरी कर रही है। धरना स्थल पर मौजूद अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने छात्र संघ और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की ओर से मामले की सही जांच नहीं करवाई जा रही है। मेरी मांग है कि मामले की कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो और वीआईपी का नाम का जल्द खुलासा हो। इस मौके पर पत्रकार आशुतोष नेगी, प्रभाकर, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रॉविन सिंह, सहसचिव रंजना, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका, रेशमा, सुमित, विजेता सेमवाल, हिमानी, मयंक, शैली, मोहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)