अवैध रूप से बनाये गये धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के वार्ड नंबर चार में अतिक्रमण कर अवैध तरीके से धार्मिक स्थल बनाया गया है। पदाधिकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाये गये धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने की मांग की।
हिंदू युवा वाहिनी के गढ़वाल मंडल सचिव दीपक बजरंगी ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत कोटद्वार नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर चार में एक धार्मिक स्थल पूरी तरह से अवैध है। न तो धार्मिक स्थल का मानचित्र उपलब्ध है और न ही ग्रह मंत्रालय भारत सरकार की अनुमति ली गई है। उन्होंने कहा कि उक्त स्थल के पास पूर्व में गौहत्या जैसी घटना हो चुकी है। उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए वहां तीव्र ध्वनि में लाउड स्पीकर बजाया जाता है, जिससे लोगों को परेशान होती है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही अवैध धार्मिक स्थल को ध्वस्त नहीं किया गया तो हिंदू युवा वाहिनी आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश जदली, सुमन सिंह, कोमल राणा, अरूण अग्रवाल, दीपक, सुरभि, दिनेश थाना, प्रवेश रावत, नीरज, विजय सिंह रावत, पवन रावत, आकाश रावत, चेतन जोशी, प्रकाश शामिल थे।