आंगनबाड़ी सेंटरों का जल्द भवन किराया देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने टीएचआर का भुगतान व आंगनबाड़ी सेंटरों का भवन किराया नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई।
मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए संगठन की प्रांतीय संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत ने कहा कि मार्च 2021 से दिसंबर 2022 अभी तक आंगनबाड़ी सेंटरों का भवन किराया नहीं मिल पाया है। साथ ही पिछले 6 महीने से टीएचआर का भी पैसा नहीं मिल पाया है।िजससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर रीता, मंजू, रजनी, रिंकी, सरोजनी, कलावती, रानू, गीता, आशा आदि शामिल थे।