उत्तराखंड

राठी के नाम से 50 लाख की रंगदारी मांगी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

हरिद्वार। कुख्यात सुनील राठी के नाम से गुरुकुल कांगड़ी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता रविकांत मलिक के भाई से पचास लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कुख्यात के गुर्गों ने कांग्रेसी नेता के भूखंड पर तोड़फोड़ कर सामान भी चोरी कर लिया गया। कांग्रेसी नेता ने इस संबंध में सिडकुल में कुख्यात राठी समेत छह आरोपियों के खिलाफ रंगदारी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। कुख्यात सुनील राठी वर्तमान हरिद्वार जेल में बंद है। कनखल के बड़ा परिवार गुरुकुल कांगड़ी र्केपस निवासी कांग्रेसी नेता रविकांत मलिक ने नवोदय नगर सिडकुल में मोहन चंद्र त्यागी से एक भूखंड खरीदा था, जिस पर दूसरा पक्ष भी अपना होने का दावा करता है। आरोप है कि कुछ लोगों ने जब भूखंड पर कब्जा करना चाहा तब उसने एसडीएम से भूखंड पर कार्य करने की अनुमति ली थी। आरोप है कि भूखंड को लेकर विवाद कर रहे पेशे से प्रपर्टी डीलर नीरज मलिक, प्रदीप राठी, विपिन राठी, रोहताश राठी निवासीगण टिकरी बागपत हाल निवासी नवोदय नगर उसे एवं उसके भाई को हत्या करने की धमकी देते आ रहे हैं। आरोप है कि कुख्यात सुनील राठी गैंग से जुड़े यह लोग उनके भूखंड पर कब्जा करना चाहते है और तीन फरवरी को उसके भाई के मोबाइल फोन पर व्हाट्सअप कल आई। कल कर रहे शख्स ने खुद को सुनील राठी बताते हुए भूखंड की एवज में पचास लाख की रकम देने की बात कही। यही नहीं रंगदारी न देने पर भूखंड पर कब्जा कर लेने की धमकी दी गई। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व राठी गैंग के सदस्य सुशील गुज्जर निवासी मीरगपुर सहारनपुर यूपी ने उसके भाई को कनखल के गांव जमालपुर कलां में बुलाकर हथियार दिखाकर हत्या की धमकी भी दी थी। आरोप है कि 11 फरवरी को नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी एवं सुशील गुज्जर ने उसके भूखंड पर कब्जा करने की नीयत से वहां बने एक कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां से बिजली का मीटर, गेट, तोड़कर कमरे में रखा समान भी चोरी कर ले गए। कांग्रेसी नेता ने इस संबंध में कुख्यात राठी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकराया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!