लंगासू-मैखुरा सड़क निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की

Spread the love

चमोली। निर्माणाधीन सड़क लंगासू-मैखुरा का निर्माण जल्द पूरा करने के लिए ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है। अधिशासी अभियंता से मिले ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। विकासखंड के उत्तरों, चमाली, स्वर्का, धल, कांचुला के लिए करीब 14 किमी लंगासू-मैखुरा सड़क स्वीत है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि सड़क का निर्माण उत्तरों में बंद है। जिससे यह सड़क बदरीनाथ हाईवे पर नहीं जुड़ पाई है। ऐसे में ग्रामीणों को सड़क का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के चलते गांवों में पैदल रास्ते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। यही नहीं सड़क निर्माण के चलते धल, स्वर्का में कई खेत मलबे से पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। जबकि निर्माणदायी संस्था द्वारा सड़क के समीप लगी हुई सिविल और निजी भूमि पर खनन का काम किया जा रहा है। जिससे कई जगह भूस्खलन जोन बन गए हैं। ग्रामीणों ने गणेशनगर और मल्ला धल को सड़क से जोड़ने सहित मामले में पीएमजीएसवाई के ईई सचिन कुमार से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं ईई सचिन कुमार ने बताया कि मामले में संबधित अभियंताओं और निर्माण एजेंसी ने सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिकायत करने वालों में एलपी कुमेड़ी, प्रधान लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी, लखपत सिंह असवाल, गंगाधर मैखुरी, किशोरी प्रसाद, नरेंद्र मैखुरी, अशोक मैखुरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *