सिंचाई नहर मरम्मत व गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की
नई टिहरी। एनएच-94 के चौड़ीकरण के दौरान ग्राम पंचायत खांड विडकोट की सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने ग्रामीणों के सिंचित खेती बंजर हो गये हैं। ग्रामीणों ने डीएम से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर मरम्मत के साथ गांव को सड़क मार्ग से भी जोड़ने की मांग की है।
थौलधार ब्लक के खांड विडकोट गांव के ग्राम प्रधान चतर सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एनएच-94 चंबा-धरासू का बीआरओ ने चौड़ीकरण करवाया। एनएच के चौड़ीकरण के दौरान गांव की वर्षों पुरानी सिंचाई नहर करीब एक किमी़पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, नहर के क्षतिग्रस्त होने से खेत बंजर हो चुके हैं। पूर्व में नहर की मरम्मत के संबंध में कई बार बीआओ के अधिकारियों को लिखित एंव मौखिक रुप से अवगत करवाया गया, जिसके बाद बीआरओ और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम ने नहर का संयुक्त निरीक्षण कर नहर की मरम्मत के लिये एक करोड़ 28 लाख रुपये का इस्टमेट बनाया। लेकिन एक वर्ष बीते जाने के बाद भी नहर की मरम्मत नहीं हो पाई है। उन्होंने डीएम से संबधिंत विभाग को जल्द क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत करने के निर्देश देने की मांग की है। उधर ग्राम प्रधान ने बताया कि टिहरी बांध की झील बनने के बाद वर्ष 2007 में उनके गांव के लिये बना टैक्सी सड़क मार्ग बांध की झील में डूब चुका है। गांव तक सड़क न होने के कारण ग्रामीणों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने डीएम से गांव को सड़क से जोड़ने की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों में कनिष्ठ उप प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान, राजपाल गुसाईं, बलदेव कुमाईं, रुपराम, राजीराम , गोविन्द लाल, अव्वल सिंह, मुकेश आदि मौजूद थे।