बाहरी मजदूरों और व्यापारियों के सत्यापन की मांग की
रुद्रप्रयाग। विहिप ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बाहरी क्षेत्रों से जनपद में कार्य कर रहे लोगों का सघन सत्यापन करने की मांग की। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनपद में बाहरी व्यक्तियों द्वारा फड़, फेरी, कबाड़ी, मजदूरी व व्यापार का कार्य किया जा रहा है। जिनका पूर्ण रुप से सघन सत्यापन जरूरी है। बाजार में बेसहारा पशुओं के लिए गोशाला निर्माण के लिए नए स्थान पर भूमि का चयन किया जाए। जिसका संचालन विहीप के हाथों में दिया जाए। साथ ही बेसहारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनपद में स्थित मीट की दुकानों का सत्यापन, पंजीकरण व वधशाला का निर्माण करने व मीट की दुकानों में साफ सफाइ्र के लिए खाद्य निरीक्षक को निर्देशित करने की मांग की। उन्होंने रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में हाईवे के फुटपाथों, पैदल मार्गों और नाली के ऊपर लगे हुए फड़ की दुकानों को हटाने की मांग की है। इस मौके पर विहीप के जिलाध्यक्ष भरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष राजेश सेमवाल, अवधेश कप्रवान सहित कई लोग मौजूद थे।