रुड़की(। भारतीय समाज सेवी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालचंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी को ज्ञापन देते हुए वृद्धा पेंशन, बोना पेंशन 3000 प्रति माह किए जाने की मांग की। सोमवार को भारतीय समाज सेवी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालचंद के नेतृत्व में राजवीर, किरण, सोनू, सुधा ,सोनिया, पिंकी, सुमन, संगीता, रबी, अनारकली , मोनी, अनीता आदि ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, बौना पेंशन को तीन हजार रुपये महीना पेंशन दिलाए जाने की मांग की। जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अगर यह मांग पूरी नहीं होती तो व यूनियन के माध्यम से आंदोलन करने पर मजबूर होगे।