कुमाऊ कमिश्नर से अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की
हल्द्वानी। ग्राम सभा रानीबाग में जसूली देवी धर्मशाला में चल रहे अवैध कब्जे को लेकर शनिवार को एक शिष्टमंडल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिला। मामले में कार्रवाई करने की मांग की। उप प्रधान पवन साह ने कमिश्नर को बताया कि रानीबाग जसूली देवी धर्मशाला में हर वर्ष कुमाऊं व गढ़वाल मंडल से कत्यूरी वंश के लोग अपनी कुल देवी माता जियारानी की पूजा व आराधना करते आते हैं। विगत कई वर्षों से इस धर्मशाला का उपयोग कत्यूरी वंशज के लोग जागर व रात्रि विश्राम के लिए कर रहे हैं। पर वर्तमान समय में कुछ व्यक्तियों ने इस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस कारण हमें काफी दिक्कते हो रही हैं। इस दौरान मनीष गौनी, आनंद कुमार कुंजवाल, संजय साह, हेमंत टाकुली, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।