नियमितीकरण की मांग रखी
चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष कैलाश भट्ट के टनकपुर आगमन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
यहां रोडवेज चालक और परिचालकों ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष तमाम मांगे रखी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के नियमितीकरण, न्यूनतम वेतन 25 हजार करने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के लिए रोजगार देने समेत तमाम मांगे रखीं। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार से वह इस संबंध में बात रख रहे हैं। कहा कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तैयार की जा रही है। यहां मनोज मिश्रा, राजेश गुप्ता, नीरज सिंह, शेर सिंह, पंकज, अनिल भट्ट, सतीश उप्रेती, सचिन जुकरिया आदि रहे।