पेयजल आपूर्ति को जल्द ठीक करने की मांग की
नई टिहरी। चंबा स्थित बादशाहीथौल कस्बे के कई क्षेत्रों में सही तरीके से पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। लोगों ने जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति को जल्द ठीक करने की मांग की है। बुधवार को बादशाहीथौल निवासियों ने नई टिहरी के जल संस्थान दफ्तर में पहुंचकर विभागीय अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति को ठीक करने की मांग की है। स्थानीय निवासी शिवराज नेगी तथा उत्तम सिंह ने बताया कि बादशाहीथौल के देवीधार, मोलाबागी, ठांक, पक्षी कुंज, बुराशंबाड़ी आदि क्षेत्रों में विधिवत पेयजल आपूर्ति न होने से वहां निवासरत लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बताया बीते एक सप्ताह से सही तरीके से पेयजल आपूर्ति न होने लोगों को पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ा रहा है। बताया पक्षी कुंज और ठांक तोक में कई लोगों द्वारा होटल और कटेज बनाऐ गये हैं, उनके द्वारा होटलों और कटेजों में घरेलू पेयजल कनेक्शन लिये गये हैं,जो कि नियम विरुद्घ है। साथ ही विभागीय कर्मचारियों द्वारा कई घरों को मुख्य पेयजल लाइन पर बैल्डिंग कर पानी के कनेक्शन भी दिये गये है, जिससे अन्य घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने ईई से विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेजकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिनको नियम विरुद्घ पानी के कनेक्शन दिये गये हैं। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारु करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उत्तम सिंह, हरिसिंह मखलोगा, संदीप बैलवाल,विरेन्द्र सिंह,चतर सिंह, मनोज उनियाल, बिजेंद्र नेगी आदि शामिल हैं।