गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की
चम्पावत। चल्थी क्षेत्र में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा वारदात में गुलदार ने चल्थी क्षेत्र में एक पशुपालक की गाय को मौत के घाट उतार दिया। गुलदार के आतंक की वजह से लोग सांझ ढलते ही घर में कैद हो जा रहे हैं। चल्थी क्षेत्र में इन दिनों आए दिन गुलदार दिख रहा है। इससे लोगों में दहशत है। गुलदार की डर से ग्रामीण शाम होते ही घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय निवासी दिनेश सिंह बोहरा, दीवान सिंह बोहरा, जीवन बोहरा, अमर सिंह बोहरा, स्वरूप बोहरा, संजय बोहरा, गणेश बोहरा, सुरेश बोहरा, हरीश अधिकारी, पुष्कर भट्ट, संजय, ह््रदय बोहरा ने बताया कि बीते कुछ समय से गुलदार आबादी के करीब दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार ने कुछ दिन पूर्व दो पशुपालकों की दुधारू गायों और कई कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को गुलदार ने पान सिंह की गाय को निवाला बना लिया। सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर वन विभाग के रेंजर बृजमोहन टम्टा का कहना है कि इन दिनों गुलदार के प्रजनन का समय है। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है।