प्राधिकरण के फैसले को लागू कराने की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : रेल परियोजना से प्रभावित स्वीत के ग्रामीणों ने 11 जून 2019 को प्राधिकरण कोर्ट की ओर से मुआवजा एवं नौकरी के संदर्भ में दिए गए फैसले को लागू कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में प्रभावित मंगल सिंह रावत, आनंद सिंह की ओर से परियोजना प्रबंधक रेलवे विकास निगम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि प्राधिकरण के फैसले पर आरवीएनएल ने 2019 में ही हाईकोर्ट में अपील की थी। लेकिन 23 जून 2022 को इसे वापस ले लिया गया। लेकिन आरवीएनएल ने छह माह बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। कहा इसी संदर्भ में 11 नवंबर 2022 को आरवीएनएल एवं डीएम पौड़ी को पत्र दिया गया था। बावजूद एक माह गुजर जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विकास निगम की होगी। (एजेंसी)