परिवहन व्यवसाइयों की समस्याएं हल करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने प्रदेश में परिवहन व्यवसाइयों की समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है। महासंघ ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही परिवहन व्यवसाइयों की समस्याएं हल करने की मांग की है।
मंगलवार को पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने प्रदेश के परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर 7 सूत्रीय समस्याएं हल करने की मांग उठाई। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष कोतवाल सिंह नेगी ने परिहवन मंत्री से वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति ही करवाने, वाहन को आयु पूर्ण होने तक पूरे प्रदेश का परमिट दिए जाने, गढ़वाल व कुमाउ मंडल में अलग-अलग नियमावली को एक करने, पहाड़ में सीट बैल्ट की अनिवार्यता को समाप्त करने, पर्वतीय क्षेत्रों में बने ड्राइविंग लाइसेंस में हिल की अनिवार्यता समाप्त करने, आरटीए की बैठक में एक प्रतिनिधिमंडल कुमाउ व एक गढ़वाल से रखने, चुनाव में लगे वाहनो का जल्द भुगतान करने की मांग उठाई है।