मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को शुरू करवाने की मांग की
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी षि एवं पशुपालन व्यवसाय में क्षेत्र में अग्रणीय है। यहां पलायन बहुत नगण्य है। इसमें बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र भी शामिल है। लेकिन, बड़कोट क्षेत्र में पशु पालकों को प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में खासी नाराजगी है।
बड़कोट क्षेत्र के पशुपालकों में सुभाष जगूड़ी, दिनेश रावत, रणवीर सिंह आदि ने मांग की है कि बड़कोट क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को शुरू किया जाय। जिससे सभी पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके। सुभाष जगूड़ी ने कहा कि बड़कोट क्षेत्र के लोगों को पशु आहार लेने नौगांव जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लिहाजा मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का लाभ स्थानीय लोगों को बड़कोट में भी मिलना चाहिए। विदित है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण व उन्हें लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना उत्तराखंड 2023 को शुरू किया है।
बड़कोट सहकारी समिति के सभापति अजय रावत का कहना है कि यदि बड़कोट में लोगों को मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो जल्द ही बड़कोट में भी चारा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।