नफरत की राजनीति पर रोक लगाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भीड़ की हिंसा व नफरत की राजनीति के विरोध में विभिन्न संगठन लोगों ने धरना दिया। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। सीपीएम के पौड़ी शाखा सचिव सुरेंद्र रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के देखते हुए भीड़ की हिंसा व नफरत की राजनीति के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। इस तरह की घटनाओं से आमजन में असुरक्षा माहौल बन रहा है। मंगलवार को मुख्यालय पौड़ी के हेमवंती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर भारत की कम्यूनिस्ट पाटी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, किसान सभा व विभिन्न संगठनों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर नरेश नौडियाल, देवानंद नौटियाल, टीका प्रसाद, हरीश नेगी, अनिता रावत आदि शामिल रहे।