कुलसचिव व कुलपति से अनर्गल आरोपों का संज्ञान लेने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कर्मचारियों के एक धड़े ने धरना प्रदर्शन कर रहे दूसरे धड़े के कर्मचारियों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार व अन्य अनर्गल आरोपों पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में मंगलवार को आक्रोशित विवि कर्मियों ने कुलसचिव व कुलपति से मुलाकात कर अनर्गल आरोपों का संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
विवि के कुलसचिव को दिए ज्ञापन में कर्मियों ने कहा है कि 15 अक्तबर को कुछ कर्मचारियों द्वारा प्रशासनिक भवन के प्रागण में सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे अपराह्न तक धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व 14 अक्तूबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री को उनके द्वारा ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ज्ञापन में विवि के शोध प्रकोष्ठ, नियुक्ति, परीक्षा नियंत्रक के अधीन समस्त कार्यालय एवं लेखा अनुभाग में भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप गंभीर हैं। यदि कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है या किया जा रहा है तो वह कर्मचारी उसके अभिलेख विवि के अधिकारियों को प्रस्तुत करें। कहा इस तरह के आरोपों से ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारी आहत हैं। उन्होंने आरोपों का संज्ञान लेकर आरोप लगाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।