नौना-पयां सड़क निर्माण करने की मांग की
चमोली। विकासखंड के नौना-पयां सहित आसपास के गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए स्वीकृत सड़क पिछले नौ सालों से निर्माण का इंतजार कर रही है। सड़क के न होने से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। नौना गांव के भगवती प्रसाद खंडूड़ी, जगदीश नौनी, कैलाश खंडूड़ी, हर्षवर्धन नौनी, भुवनेश्वर नौनी, बंशीधर मनोड़ी, रामप्रसाद खंडूड़ी, भुवन चंद्र नौनी आदि ने कहा कि गांवों के लिए करीब नौ साल पहले नैनीताल हाईवे पर चांदपुर गढ़ी से पांच किमी सड़क की स्वीकृति हुई थी। जिसके बाद तीन साल पहले इस सड़क को मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल किया गया। बावजूद सड़क की स्वीकृत नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि सड़क नहीं होने के चलते स्कूली बच्चों को चार किमी दूर पैदल चलना पड़ता है। यही नहीं पेंशनरों को भी खड़ी चढ़ाई पार कर गांव तक आना पड़ता है। जंगल का रास्ता होने से जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की है। इधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एमएस रावत ने बताया कि नौना-पयां सड़क के निर्माण की डीपीआर शासन में स्वीकृति के लिए गई है। स्वीकृति होने पर जल्द निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।