सीएम को ज्ञापन भेज की स्थाई एसडीएम की तैनाती की मांग
पिथौरागढ़। आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी के लोगों ने स्थाई एसडीएम की तैनाती की मांग पर सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा मुनस्यारी तहसील आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। यहां आई आपदा लोगों को गहरे जख्म दे जाती है। लेकिन उनकी परेशानी को सुलझाने के लिए यहां जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम की तैनाती नहीं की गई। गंगोलीहाट के एसडीएम को यहां का चार्ज देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया जो प्रभावितों की अनदेखी है। शनिवार को एबीवीपी के गणेश नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा पिछले आठ माह से मुनस्यारी तहसील में एसडीएम की स्थाई तैनाती नहीं हुई है। दूसरी तहसील के एसडीएम को यहां का चार्ज दिया गया है। इन हालातों में उनके लिए दो तहसील के लोगों की परेशानी को शीघ्र हल करना मुश्किल हो जाता है। कहा आपदा की दृष्टि से संवदेनशील मुनस्यारी तहसील में आपदाकाल में स्थाई एसडीएम की तैनाती बेहद जरूरी है, ताकि प्रभावितों को शीघ्र राहत मिल सके। कहा यहां स्थाई एसडीएम की नियुक्ति न होना सीमांत की अनदेखी है। कहा शीघ्र स्थाई एसडीएम की तैनाती होनी चाहिए। इस मौके पर हर्षित पंत, जतिन धर्मसक्तू, हिमांशु रावत, रोहित बृजवाल सहित कई लोग शामिल रहे।