जनप्रतिनिधियों ने की सड़क निर्माण के लिये बड़े टेंडर लगाने की मांग
टिहरी। भिलंगना ब्लाक के अंतर्गत स्वीत मोटरमार्गों पर जनप्रतिनिधियों ने बड़े टेंडर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे गुणवत्तापरक कार्यों के साथ सड़कों का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सकेगा। इस संबंध में उन्होंने सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। घनसाली के पोखर गांव की ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य उर्मिला देवी ने कहा कि हाल ही में पोखार-गेंवली, मैंगाधार -भेटी-जमोलना मोटर मार्ग के बड़े टेंडर हुये, लेकिन छोटे ठेकेदार अपने निजी स्वार्थों के चलते उन्हें कई भागों में बांटकर छोटी छोटी निविदाएं आमन्त्रित करने का लोनिवि घनसाली पर दबाव बना रहे हैं, जो कि क्षेत्र की जनता के हित मे नहीं हैं। कहा बड़ी निविदाओं पर मात्र एक ही ठेकेदार कार्य करता है, जिसके पास सड़क निर्माण के लिये अपनी मशीनें और टेक्निकल स्टाफ होता है। कार्य की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ-साथ कार्य समय पर पूर्ण हो जाता है। साथ ही एक ही ठेकेदार की जवाबदेही तय होती है। छोटे-छोटे टेंडरों में कई लोग मिलकर सड़क निर्माण का कार्य करते हैं, इससे सड़क कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं होती है। पूर्व में निर्मित कई सड़कें इसका उदाहरण हैं। सड़क का निर्माण बेहत्तर न होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।