क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन के पुन: निर्माण की मांग की
चमोली। विकासखंड़ गैरसैंण के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालकोट के पुर्न निर्माण की मांग ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर की है। ग्रामीण पदमा देवी, कमला देवी, खीम सिंह रौथाण, दान सिंह नेगी आदि का कहना है कि विद्यालय वर्तमान में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिस कारण यहां पढ़ रहे नौनिहालों को पढाई के दौरान मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान मालकोट प्रियंका देवली का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व इस विद्यालय की मरम्मत की गई थी, लेकिन अब विद्यालय पुनरू एक बार क्षतिग्रस्त अवस्था में आ गया है जिसके पुनरू निर्माण के लिए उपखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में शीघ्र विद्यालय के पुन निर्माण की मांग की गई है।